नयी दिल्लीः पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘नरेंद्र मोदी प्रेम’ पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर सचमुच ऐसा है तो वह (इमरान) सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान की धरती पर वह न तो आतंकवाद पैदा होने देंगे, न पनपने देंगे और न ही पलने देंगे. राजनाथ सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत हरसंभव मदद करेगा. बता दें कि 10 अप्रैल को इमरान खान ने कहा था कि अगर चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी दोबारा जीतते हैं तो यह भारत-पाक के बीच शांति के लिए बहुत ही अच्छा होगा. भारत में चुनावी माहौल में इस बयान ने विपक्षी दलों को मौका दे दिया और उन्होंने पीएम को घेरने के लिये इमरान के ‘मोदी प्रेम’ का मुद्दा उठाया. यह पूछे जाने पर कि क्या इमरान का बयान यह जाहिर करता है कि वह भारतीय पीएम के प्रशंसक हैं, सिंह ने कहा कि इसका जवाब तो वे (इमरान) ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह घोषणा करनी चाहिए कि वह अपनी धरती से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर देगा. अगर वहां से यह बयान आता है तब हम मानेंगे कि इमरान मोदी के प्रशंसक हैं . यह पूछे जाने पर कि क्या भारत पाकिस्तान की मदद करना चाहेगा, गृह मंत्री ने कहा कि भारत पूरे दिल से ऐसे कदम का समर्थन करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें