जयपुर : थानागाजी में एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मामला दर्ज होने में देरी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केवल चुनावी फायदे के लिए इस मामले को छह दिन तक दबाए रखा गया. यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा, ‘मूल सवाल है कि इतनी बड़ी घटना इतने दिन छुपाकर रखी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें