कितना भरोसेमंद है एग्जिट पोल ?

लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हुआ. अब चर्चा है एग्जिट पोल की. एग्जिट पोल पर आप कितना भरोसे करते हैं, आपके भरोसे का आधार क्या है ? क्या आपका आकलन और एग्जिट पोल एक जैसा हो तभी आप भरोसा करते हैं?. यह सवाल इसलिए क्योंकि एग्जिट पोल का इतिहास देखेंगे तो पायेंगे कि राजनीतिक पार्टियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2019 12:51 PM
feature

लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हुआ. अब चर्चा है एग्जिट पोल की. एग्जिट पोल पर आप कितना भरोसे करते हैं, आपके भरोसे का आधार क्या है ? क्या आपका आकलन और एग्जिट पोल एक जैसा हो तभी आप भरोसा करते हैं?. यह सवाल इसलिए क्योंकि एग्जिट पोल का इतिहास देखेंगे तो पायेंगे कि राजनीतिक पार्टियों के विश्वास का आधार यही है. इस बार यानी 2019 के आम चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल में ज्यादातर पोल इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि एनडीए को बहुमत मिलेगा.

एनडीए के नेता खुश हैं, तो यूपीए समेत सपा- बसपा सरीखे पार्टियों के नेता इसे गलत बता रहे हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऑस्ट्रेलिया के एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ वही यहां भी होगा. आइये जान लेते हैं ऑस्ट्रेलिया में हुआ क्या ? आस्ट्रेलिया में एग्जिट पोल के बाद मध्य-वाम लेबर पार्टी और खुद इसके नेता बिल शॉर्टन फाइनल नतीजे आने से पहले ही जश्न मनाने लगे थे. उन्हें पूरा यकीन था कि उनकी सरकार बनने जा रही है. लेकिन, रविवार को जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे आने लगे, मध्य-वाम लेबर पार्टी की मायूसी बढ़ती गई क्योंकि नतीजे एग्जिट पोल के उलट थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version