नये सांसद नहीं ठहर सकेंगे पांचसितारा होटलों में, वेस्टर्न कोर्ट, राज्यों के भवन में की गई व्यवस्था

नयी दिल्ली : 17वीं लोकसभा के गठन के कुछ ही दिन शेष रहने के बीच संसद में जीतकर आने वाले किसी भी नये सांसद को होटल में नहीं ठहराया जाएगा. इनके ठहरने के लिए वेस्टर्न कोर्ट सहित राजधानी में मौजूद अलग- अलग राज्यों के भवन में व्यवस्था की गई है. लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 5:25 PM
an image

नयी दिल्ली : 17वीं लोकसभा के गठन के कुछ ही दिन शेष रहने के बीच संसद में जीतकर आने वाले किसी भी नये सांसद को होटल में नहीं ठहराया जाएगा. इनके ठहरने के लिए वेस्टर्न कोर्ट सहित राजधानी में मौजूद अलग- अलग राज्यों के भवन में व्यवस्था की गई है. लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने बुधवार को संवादाताओं को यह जानकारी दी .

उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर करीब तीन सौ कमरे आरक्षित किए गए हैं. इस कवायद को सांसदों को होटल में ठहराने पर होने वाले भारी भरकम खर्चों में कटौती से जोड़कर देखा जा रहा है. लोकसभा महासचिव ने बताया, ‘‘ लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को अस्थायी तौर पर होटलों में ठहराने की पुरानी व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version