विजयवाड़ाः वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख येदुगुरी संदिंटि जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे.राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन विजयवाड़ा में 46 वर्षीय नेता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. हालांकि कार्यक्रम स्थल बीती रात भारी बारिश के कारण बरबाद हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी की जिंदगी की कहानी एक दम फिल्मों जैसी है. सफल कारोबारी से नेता और फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर में उन्होंने कड़ा संघर्ष किया. रेड्डी की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.
संबंधित खबर
और खबरें