नमो टीम-2.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह है नयी सेना, 20 नये चेहरे हुए हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल अस्तित्व में आ गया है. मोदी की नयी सेना में 20 नये चेहरे शामिल हुए हैं, वहीं 36 पुराने मंत्री दूसरी बार मोदी सरकार के काम को बढ़ायेंगे. नये चेहरों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीते […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 6:33 AM
नमो टीम-2.0 मंत्रिमंडल में मेनका गांधी, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, सुरेश प्रभु जगह नहीं पा सके हैं.
इस मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 2014 से एक कम है.
तब 63 महिला सांसद चुन कर संसद पहुंची थीं.
कैबिनेट मिनिस्टर की सूची में इस बार तीन महिला मंत्री हैं- निर्मला सीतारमण, हरसिमरन कौर बादल और स्मृति इरानी.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की सूची में एक भी महिला नहीं है.
राज्य मंत्री इस बार तीन महिलाओें को बनाया गया है- साध्वी निरंजना ज्योति, रेणुका सिंह और देबाश्री चाैधरी.