नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी इस पद पर बने रहेंगे. इस बार डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. उनकी नियुक्ति फिर से पांच साल के लिए की गयी है. पहले कार्यकाल में डोभाल के काम की खूब तारीफ हुई. पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक अजीत डोभाल की निगरानी में ही हुई थी. उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी. वह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे.
संबंधित खबर
और खबरें