नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना का एक विमान IAF AN-32 कुछ घंटों से लापता बताया जा रहा है. यह विमान 12.25 मिनट पर जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरा था, दोपहर एक बजे के बाद विमान काजमीन पर मौजूद एजेंसियों से संपर्क टूट गया, उस वक्त विमान अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका एयर फील्ड के रेंज में था. इस विमान में 13 लोग सवार हैं,जिनमें चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें