विराट कोहली पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, बस इतना सा था ”कसूर”…

गुड़गांव : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर गुड़गांव नगर निगम ने शहर में अपने घर पर पेयजल के दुरुपयोग के लिए जुर्माना लगाया है.... एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोहली के डीएलएफ फेज-1 आवास के बाहर एक घरेलू सहायक को पानी चलाकर पाइप के जरिये कार की सफाई करते पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 10:50 PM
feature

गुड़गांव : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर गुड़गांव नगर निगम ने शहर में अपने घर पर पेयजल के दुरुपयोग के लिए जुर्माना लगाया है.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोहली के डीएलएफ फेज-1 आवास के बाहर एक घरेलू सहायक को पानी चलाकर पाइप के जरिये कार की सफाई करते पाये जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

गुड़गांव नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी एस एस रोहिल्ला ने बताया, नियम के मुताबिक बुधवार को तुरंत 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया व जुर्माने की रकम माफ कर दी गयी.

घरेलू सहायक पानी से कार की सफाई कर रहा था इससे पानी की बर्बादी हुई. उन्होंने कहा कि नगर निगम की विभिन्न टीमें शहर में पानी की बर्बादी की जांच कर रही है और मामले का संज्ञान लिया गया.

उन्होंने कहा कि गुड़गांव में नहर से पानी की आपूर्ति होती है. अधिकारी ने कहा, हम समय-समय पर परामर्श भी जारी कर लोगों को समझदारी से पानी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं.

चाहे सप्लाई का पानी हो या भूजल, अगर इस तरह से इस्तेमाल होता है, तो बर्बादी होती है. इस मामले में घरेलू सहायक नल से चलते पानी के बजाय बाल्टी के जरिये सफाई कर सकता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version