सुषमा स्‍वराज के आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल बनने पर सस्‍पेंस, हर्षवर्धन ने पहले दी बधाई, फिर डिलीट किया ट्वीट

नयी दिल्‍ली :पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज के आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल बनाये जाने को लेकर सस्‍पेंस बना हुआ है. ऐसी स्थिति बत बन गयी, जब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्‍हें ट्वीट कर पहले बधाई दी, फिर कुछ देर बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.... हर्षवर्धन ने ट्वीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:53 PM
feature

नयी दिल्‍ली :पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज के आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल बनाये जाने को लेकर सस्‍पेंस बना हुआ है. ऐसी स्थिति बत बन गयी, जब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्‍हें ट्वीट कर पहले बधाई दी, फिर कुछ देर बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बुहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी.

मालूम हो स्‍वास्‍थ्य कारणों से सुषमा स्‍वराज ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्‍हें कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की अटकलें लगायी जा रही थी, लेकिन उन्‍होंने साफ इनकार कर दिया. नरेंद्र मोदी शपथग्रहण से पहले उनके आवास उनसे मिलने भी गये थे, लेकिन सुषमा स्‍वराज ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए मंत्रीमंडल में शामिल नहीं हुई.

गौरतलब मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्‍वराज विदेश मंत्री बनीं थीं और उन्‍होंने कई बेहतरीन काम किये. यूएन में उन्‍होंने पाकिस्‍तान को जोरदार लताड़ा था. भाजपा में उन्‍हें तेज-तर्रार नेता के रूप में जानी जाती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version