मुंबई : वायु साइक्लोन कल सुबह तक गुजरात तट से टकरायेगा, हालांकि आज से ही तटीय इलाकों में साइक्लोन का असर दिखने लगा है. आज गिर सोमनाथ जिले में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने चली हैं. इधर साइक्लोन गोवा को क्रास कर गया है जिसके प्रभाव से मुंबई में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. प्रशासन ने यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार साइक्लोन वायु के प्रभाव पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायता एजेंसियों के संपर्क में हूं, वे हरपल लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें