संसद सत्र का दूसरा दिन: सोनिया, मुलायम, अखिलेश और बिड़ला ने ली शपथ

नयी दिल्ली : नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, उनके पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के ओम बिड़ला, मेनका गांधी सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 5:47 PM
feature

नयी दिल्ली : नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, उनके पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के ओम बिड़ला, मेनका गांधी सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में राजग के उम्मीदवार बनाए गए हैं. शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गये.

मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण निर्धारित क्रम से पहले निचले सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गयी. यादव को उनके पुत्र एवं आजमगढ़ से सपा सांसद अखिलेश यादव व्हील चेयर पर बैठाकर निचले सदन में लेकर आये. मुलायम का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन से खराब चल रहा है. उनके सदन में पहुंचने के बाद कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा महासचिव से कहा कि मुलायम सिंह यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और आजकल बीमार चल रहे हैं. इसलिए उन्हें पहले शपथ दिलायी जाये. संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब शपथ ली तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के अनेक सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने हिंदी में शपथ ली.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोनिया के बाद शपथ ली. उन्होंने भी हिंदी में शपथ ली. मंगलवार को ही कांग्रेस के शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, द्रमुक के टी आर बालू, कनिमोई, ए राजा, दयानिधि मारन, भाजपा की हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, अभिनेता सनी देओल, किरण खेर, रवि किशन, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, कल्याण बनर्जी सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. पंजाब से अकाली दल के सुखबीर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस सदस्यों मनीष तिवारी और परनीत कौर ने भी शपथ ली. पंजाब के ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी में शपथ ली.

द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली. अन्नाद्रमुक के रवींद्रनाथ कुमार ने भी तमिल में शपथ ली. पश्चिम बंगाल के अधिकतर सदस्यों ने बांग्ला में शपथ ली. राजस्थान से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती, उत्तर प्रदेश से पार्टी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित कुछ सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने भी शपथ ली. ओवैसी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जयश्रीराम’ के नारे लगाये. शपथ लेने के बाद ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम और अल्लाह हो अकबर’ का नारा लगाया.

सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाये थे. विशेष दीर्घा में भोजनावकाश से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम भी मौजूद थे जिनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने भी आज शपथ ली. दर्शक दीर्घा में भाकपा नेता और राज्यसभा सदस्य डी राजा भी नजर आये. जब पश्चिम बंगाल के सदस्य शपथ ले रहे थे तब विशेष दीर्घा में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन भी बैठे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version