मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में आग लगने से एक की मौत
मुंबई : भारतीय नौसेना की मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार की शाम आग लग जाने से इसके अंदर फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर की दमकल सेवा के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम” में शाम पांच बजकर 44 […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 9:54 PM
मुंबई : भारतीय नौसेना की मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार की शाम आग लग जाने से इसके अंदर फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर की दमकल सेवा के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम” में शाम पांच बजकर 44 मिनट पर आग लग गयी. इस आग को बुझाने में आठ गाड़ियां काम में लगी हुई हैं.
Mazagon Dock Shipbuilders Limited: One contract worker unfortunately succumbed possibly due to asphyxia and burn injury and another suffered minor burns. An inquiry has been constituted to ascertain the cause of fire. https://t.co/3dwaNAa2So
उन्होंने कहा कि यह आग इस जंगी पोत के दूसरे और तीसरे डेक पर लगी हुई है. युद्धपोत से धुआं निकल रहा है. उन्होंने कहा कि इस आग में शायद कोई एक व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है. एक अन्य अग्निशमक अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन युद्धपोत में आग लग जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आग की वजह जांच के बाद ही उसके कारणों का पता चल सकेगा.
मझगांव डॉकयार्ड भारत में केवल ऐसी जगह है, जो पनडुब्बी बनाने की क्षमता रखती है. जंगी पोत विशाखापट्टनम अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा पोत है और इसका निर्माण मझगांव डॉकयार्ड में अप्रैल, 2015 में शुरू हुआ था. यह पहला युद्धपोत है, जिसमें चार स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विनाशक लगे हैं.