नरसिम्हा राव के पोते ने कहा- पूर्व पीएम के साथ किया गया अन्याय, सोनिया- राहुल मांगें माफी

हैदराबादः पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता रहे नरसिम्हा राव की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर गांधी-नेहरू परिवार को दरकिनार करने के कांग्रेस के आरोप पर उनके पोते एनवी सुभाष ने पलटवार किया है. तेलंगाना बीजेपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 2:49 PM
an image

हैदराबादः पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता रहे नरसिम्हा राव की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर गांधी-नेहरू परिवार को दरकिनार करने के कांग्रेस के आरोप पर उनके पोते एनवी सुभाष ने पलटवार किया है. तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी को नरसिम्हा राव के साथ हुए अन्याय के लिए माफी मांगनी चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सुभाष ने कहा कि 1996 चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद, उन्हें (नरसिंहा राव) पार्टी से कई कारणों से दरकिनार कर दिया गया था जिनका उनकी सरकार की नीति से कोई लेना-देना नहीं था. कांग्रेस ने सोचा कि गांधी-नेहरू परिवार से इतर कोई आगे बढ़ जाएगा तो उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी, इसलिए राव जी को ही किनारे लगा दिया. कहा कि कांग्रेस पार्टी की सारी कमियों को नरसिम्हा राव के मत्थे डाल दिया गया और उनके योगदान की कभी इज्जत-कद्र नहीं की गयी. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांगी की मांग करता हूं. उन्हें यहां आकर नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देनी चाहिए.

सुभाष ने कहा कि दुनियाभर के लोग कांग्रेस पार्टी और देश के लिए नरसिम्हा राव जी के योगदान को मानते हैं. जब राजीव गांधी की मौत हुई थी तो वह प्रधानमंत्री बने थे. आपको बता दें कि नरसिंहा राव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी थी. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा समय-समय पर कांग्रेस को घेरते रहे हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के सचिव जी चिन्ना रेड्डी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी. अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री रहे रेड्डी ने राव के प्रधानमंत्री रहते हुए दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराने का भी प्रयास किया और कहा कि इसी कारण मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी से दूर हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version