नयी दिल्लीः हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की. अब भाजपा नीत एनडीए का अगला लक्ष्य राज्यसभा में बहुमत हासिल करना है. उम्मीद है कि बहुत जल्द एनडीए का ये सपना भी पूरा हो जाएगा. चार टीडीपी (तेलुगू देसम पार्टी) एक आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) के राज्यसभा सांसदों के भाजपा में शामिल होने और गठबंधन के चार नए सांसदों के कारण एनडीए पांच जुलाई से राज्यसभा में बहुमत के करीब पहुंच जाएगा. दोनों सदनों में बहुमत के साथ ही सरकार के लिए महत्वपूर्ण बिलों को पास कराना बहुत आसान हो जाएगा. किसी भी महत्वपूर्ण बिल को पास कराने के लिए बहुमत के बाद सरकार को अन्य दलों के सहयोग की जरूरत नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें