बस कुछ दिन का इंताजर, फिर राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत पा लेगा NDA!

नयी दिल्लीः हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की. अब भाजपा नीत एनडीए का अगला लक्ष्य राज्यसभा में बहुमत हासिल करना है. उम्मीद है कि बहुत जल्द एनडीए का ये सपना भी पूरा हो जाएगा. चार टीडीपी (तेलुगू देसम पार्टी) एक आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 10:27 AM
an image

नयी दिल्लीः हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की. अब भाजपा नीत एनडीए का अगला लक्ष्य राज्यसभा में बहुमत हासिल करना है. उम्मीद है कि बहुत जल्द एनडीए का ये सपना भी पूरा हो जाएगा. चार टीडीपी (तेलुगू देसम पार्टी) एक आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) के राज्यसभा सांसदों के भाजपा में शामिल होने और गठबंधन के चार नए सांसदों के कारण एनडीए पांच जुलाई से राज्यसभा में बहुमत के करीब पहुंच जाएगा. दोनों सदनों में बहुमत के साथ ही सरकार के लिए महत्वपूर्ण बिलों को पास कराना बहुत आसान हो जाएगा. किसी भी महत्वपूर्ण बिल को पास कराने के लिए बहुमत के बाद सरकार को अन्य दलों के सहयोग की जरूरत नहीं होगी.

राज्यसभा की छह सीटों पर पांच जुलाई को चुनाव है. इनमें से एक पर भाजपा की सहयोगी लोजपा प्रमुख मुखिया राम विलास पासवान निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इसके अलावा गुजरात की दो सीटें भाजपा के खाते में जाती दिख रही हैं. ओडिशा में भी तीन सीटों पर चुनाव हैं, इनमें से एक भाजपा और दो बीजेडी के हिस्से जा सकती हैं.

इसके बाद 18 तारीख को तमिलनाडु की छह सीटों पर चुनाव होगा. इन सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. फिलहाल एआईएडीएमके के पास इनमें से चार सीटें हैं, जबकि डीएमके और सीपीआई के पास एक-एक सीट है. इस बार डीएमके के खाते में तीन और एआईएडीएमके के खाते में तीन सीटें जाने की उम्मीद है. हालांकि तमिलनाडु की सीटें राज्यसभा के गणित पर कोई बड़ा असर नहीं डालेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version