श्रीनगरः बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा रविवार से शुरू हो गयी है. श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज पहलगाम और बालटाल से आगे की ओर निकल गया. इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किया गया है. आधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं के जत्थे की निगरानी हो रही है. जीपीएस और आरआइएफडी तकनीक से श्रद्धालुओं के जत्थे पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन और खोजी कुत्तों के दस्ते भी तलाशी अभियान में लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें