रुड़की में ”आर्टिकल 15” का प्रदर्शन रुका

देहरादून : उत्तराखंड के रुड़की शहर में कानून-व्यवस्था के कारण एक सिनेमाहाॅल में अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’ के प्रदर्शन को रोक दिया गया है. रुड़की के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिंदू सेना और भीम सेना जैसे हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म पर एक समुदाय विशेष की छवि खराब करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 9:49 PM
feature

देहरादून : उत्तराखंड के रुड़की शहर में कानून-व्यवस्था के कारण एक सिनेमाहाॅल में अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’ के प्रदर्शन को रोक दिया गया है. रुड़की के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिंदू सेना और भीम सेना जैसे हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म पर एक समुदाय विशेष की छवि खराब करने का आरोप लगाये जाने के संबंध में प्रशासन से संपर्क किये जाने के बाद सिनेमा हाॅल प्रबंधन को यह फिल्म न दिखाने को कहा गया था.

आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म का कथानक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में दो दलित लड़कियों के साथ हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म की एक सत्य घटना पर आधारित है. उपजिलाधिकारी ने बताया, हिंदू संगठनों की मुख्य आपत्ति इस बात को लेकर है कि फिल्म एक घृणित अपराध में एक समुदाय विशेष को अनावश्यक रूप से जोड़ रही है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के कारण लिया गया यह महज एक अंतरिम आदेश है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार जिले में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया है. अधिकारी ने कहा कि यह रोक अस्थायी रूप से लगायी गयी है और अगर यहां हालात सामान्य रहते हैं तो यह रोक हटा ली जायेगी.

बिष्ट ने हालांकि कहा कि इस रोक को प्रतिबंध नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम अथॉरिटी नहीं है क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इसे पास कर चुका है. लेकिन अगर इसके प्रदर्शन से कानून और व्यवस्था को लेकर कोई स्थिति बनती है तो हम इसे रोक सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version