शुक्रवार तक हटाया जा सकता है स्पाइसजेट का फंसा विमान, सोमवार को बारिश में रनवे से गया था फिसल

मुंबई : मुंबई हवाईअड्डे के प्राधिकारियों को स्पाइस जेट के फंसे बोइंग-777 विमान को खींच कर शुक्रवार तक हैंगर में पहुंचाये जाने की उम्मीद है. स्पाइस जेट का यह विमान सोमवार रात को बारिश के कारण हवाईअड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर पास में ही घास वाले इलाके में फंस गया था. इस विमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 10:39 PM
feature

मुंबई : मुंबई हवाईअड्डे के प्राधिकारियों को स्पाइस जेट के फंसे बोइंग-777 विमान को खींच कर शुक्रवार तक हैंगर में पहुंचाये जाने की उम्मीद है. स्पाइस जेट का यह विमान सोमवार रात को बारिश के कारण हवाईअड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर पास में ही घास वाले इलाके में फंस गया था. इस विमान ने मुख्य हवाई पट्टी को बाधित कर रखा है, जिसकी वजह से दूसरी हवाई पट्टी से परिचालन करना पड़ रहा है.

एयर इंडिया के इंजीनियरों के एक दल ने बुधवार को इस विमान को मुख्य हवाईपट्टी से तो हटा दिया, लेकिन यह अभी भी घास में फंसा हुआ है. सूत्रों ने जानकारी दी कि मुख्य हवाई पट्टी से परिचालन बृहस्पतिवार को भी बाधित रहा. हालांकि, इस विमान को शुक्रवार तक खींच कर (टो करके) हैंगर में पहुंचाये जाने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version