नयी दिल्ली : झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में आज के दिन यानी सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलताओं को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
माही के नाम से लोकप्रिय धौनी आईसीसी की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास में सात जुलाई का एक खास महत्व है. दरअसल 1896 में इसी दिन फ़्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी. इन दोनों ने इस दिन बंबई के वाटसन होटल में छह फिल्मों का प्रदर्शन किया था.
इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट की कीमत तब एक रुपये रखी गयी थी और उस समय के अखबारों ने इसे सदी का चमत्कार बताया था. इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार प्रोत्साहन मिला, जिससे प्रभावित होकर जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में भी फिल्मों का प्रदर्शन होने लगा और भारतीय फिल्म निर्माण का रास्ता खुला.
इसके अलावा इतिहास में सात जुलाई के दिन हुई अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है : –
1456 : जोन ऑफ आर्क को उनकी मृत्यु के 25 साल बाद दोषमुक्त करार दिया गया.
1656 : सिखों के आठवें गुरू हर किशन का जन्म.
1758 : आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन.
1896 : भारत में सिनेमा का प्रवेश. मुंबई के वाटसन होटल में ल्यूमिर बंधुओं ने फिल्मों का पहली बार प्रदर्शन किया.
1912 : अमेरिकी खिलाड़ी जिम थोर्पे ने स्टॉकहोम ओलंपिक में चार स्वर्ण जीतकर तहलका मचाया.
1928 : स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बार बिक्री हुई. इसे मशीन से काट कर तैयार किया गया.
1930 : ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन.
1948 : बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना.
1978 : सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी का ऐलान किया.
1985 : महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता.
1981 : क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी का जन्म.
1999 : परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी