इसे भी देखें : पोंजी स्कीम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
एसआईटी के एक जांच अधिकारी ने कहा कि हां, हमने एक नोटिस दिया है. पोंजी योजना को चलाने वाला और आईएमए का मालिक मोहम्मद मंसूर खान फरार हो गया था. खान ने एक ऑडियो संदेश में बेग पर उससे 400 करोड़ रुपये लेने और इस धनराशि को वापस नहीं करने का आरोप लगाया था.
बेग ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया था. हजारों निवेशकों, ज्यादातर मुस्लिमों से करोड़ों रुपये की राशि ठगने वाला खान पिछले महीने फरार हो गया था. कर्नाटक के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यहां तक कि दिल्ली के लोगों ने भी इनके जाल में फंसकर इस पोंजी योजना में अपनी धनराशि निवेश की थी.
एसआईटी ने इस घोटाले के संबंध में बेंगलुरु शहरी जिले के उपायुक्त बीएम विजय शंकर और बेंगलुरु उत्तर उप-मंडल के सहायक आयुक्त एलसी नागराज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एसआईटी ने पूर्व में आईएमए के कई शोरूम में छापेमारी की थी और नकदी, सोना, चांदी, मूल्यवान रत्न और महंगे इत्र बरामद किये थे.