जालियांवाला बाग स्मारक ट्रस्ट से कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव, अमरिंदर ने किया विरोध

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक चलाने वाले ट्रस्ट में स्थायी सदस्य से कांग्रेस अध्यक्ष को हध्ये जाने के प्रस्ताव वाले विधेयक पर एतराज जताया है.... संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने सोमवार को लोकसभा में विधेयक को पेश किया. इसमें ट्रस्टी के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के संदर्भ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 5:48 PM
feature

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक चलाने वाले ट्रस्ट में स्थायी सदस्य से कांग्रेस अध्यक्ष को हध्ये जाने के प्रस्ताव वाले विधेयक पर एतराज जताया है.

संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने सोमवार को लोकसभा में विधेयक को पेश किया. इसमें ट्रस्टी के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के संदर्भ को खत्म करने की मांग की गयी है. इस कदम का मकसद जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक को गैरराजनीतिक बनाना है. इसी तरह का विधेयक पिछली सरकार भी लायी थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली और यह निष्प्रभावी हो गया. अमरिंदर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ट्रस्ट से कांग्रेस पार्टी (अध्यक्ष) को हटाना पूरी तरह गलत है. कांग्रेस जलियांवाला बाग (स्मारक) से स्थापना के दिन से जुड़ी रही है. ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष, संस्कृति मंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, पंजाब के राज्यपाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सदस्य हैं.

कर्नल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश भारतीय सेना ने 13 अप्रैल 1919 को निहत्थे लोगों का जनसंहार किया था. उसी घटना की याद में केंद्र सरकार ने 1951 में इस स्मारक की स्थापना की थी. उन्होंने राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अब तक बिजली विभाग का प्रभार नहीं संभालने से जुड़े एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version