सावन के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पारा लुढ़का

नयी दिल्लीः सावन के पहले ही दिन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार सुब मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में मद्धम से तेज बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आसमान में बादल घिरने की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 9:14 AM
feature

नयी दिल्लीः सावन के पहले ही दिन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार सुब मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में मद्धम से तेज बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आसमान में बादल घिरने की वजह से अंधेरा हो गया जिससे कई जगह लोगों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाने को मजबूर होना पड़ा.

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के तमाम इलाकों में हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली में मॉनसून ने पांच जुलाई को ही दस्तक दे दी थी लेकिन उसके बाद इसकी बेरुखी बनी हुई थी, लेकिन लगता है कि अब यह बेरुखी समाप्त हो गयी है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 से 19 जुलाई के बीच मानसूनी हवाएं फिर से लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में प्रभावी रह सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version