नयी दिल्ली/मुंबई : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्से भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. मॉनसूनी बारिश के कारण महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल, असम और बिहार समेत देश के कई राज्यों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है.मुंबई और निकटवर्ती इलाकों में मूसलधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. रेल और विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. यहां के लोगों की जीवन पूरी तरह बेहाल हो गयी है. लगातार हो रही बारिश के चलते भारतीय नौसेना की टीम, सी किंग हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें