गुजरात के पूर्व सांसद विट्ठल रडाडिया का निधन

अहमदाबाद : सौराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में से एक और गुजरात के पोरंबदर निर्वाचन से पूर्व सांसद विट्ठल रडाडिया का सोमवार सुबह यहां अपने निवास पर निधन हो गया. वह 61 साल के थे और पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे और गुजरात के पर्यटन मंत्री जयेश रडाडिया ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 2:30 PM
feature

अहमदाबाद : सौराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में से एक और गुजरात के पोरंबदर निर्वाचन से पूर्व सांसद विट्ठल रडाडिया का सोमवार सुबह यहां अपने निवास पर निधन हो गया. वह 61 साल के थे और पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे और गुजरात के पर्यटन मंत्री जयेश रडाडिया ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को राजकोट जिले के जामखंडोरना के एक छात्रावास भवन में सुबह सात बजे से 12 बजे तक रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मंगलवार को अंतिम यात्रा जामखंडोरना में एक बजे उनके निवास से शुरू होगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ पोरबंदर के पूर्व सांसद विट्ठलभाई रडाडिया के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ. गुजरात ने एक प्रभावशाली किसान नेता खो दिया है. वह सहकारिता, शिक्षा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सदैव याद किये जाएंगे. ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों को इस क्षति को सहने की ताकत दें.” मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘‘ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विट्ठल भाई रडाडिया के निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा. मैं उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version