अस्पताल में भर्ती महिला न तो धूम्रपान करती है और न ही उसका परिवार. ऐसे में सर गंगा राम अस्पताल के चेस्ट सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने हमने जब यह आइडेंटिफाई किया कि 28 साल की इस युवती को लंग कैंसर है, तो हम हैरान रह गए. डॉ. अरविंद के मुताबिक उसे फोर्थ स्टेज का लंग कैंसर हुआ है. डॉ.ने इस मामले को सीधा दिल्ली के वायु प्रदूषण से जोड़ा है.
उनका कहना है दिल्ली की वायु इतनी प्रदूषित है कि इसमें रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कैंसर हो सकता है. वहीं युवती को भी इसी वायु प्रदूषण से ये बीमारी हुई है. हालांकि मरीज की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इतना बताया गया है कि पीड़ित लड़की कई साल तक दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रहती थी. बाद में वो और उसका परिवार पश्चिमी दिल्ली में रहने लगा.
बता दें दिल्ली का गाजीपुर इलाका बेहद प्रदूषित इलाका माना जाता है क्योंकि वहां पर कूड़ा डंप होता है. चेस्ट सर्जन डॉ. अरविंद के मुताबिक जो केमिकल सिगरेट में होते हैं वही केमिकल दिल्ली की हवा में भी है. छोटे बच्चे जन्म से ही जहरीली हवा ले रहे हैं. आम तौर पर कई ऐसे मामले आए हैं जब 30 साल के बाद के लोगों में फेफड़ों के कैंसर के मामले होते हैं. महिला की उम्र 30 साल से कम है. यह चिंताजनक है.