दिल्ली में प्रदूषणः 28 साल की महिला को हुआ लंग्स कैंसर, डॉक्टर ने जो कहा वो सुनकर डर जाएंगे

नयी दिल्लीः देश की राजधानी नई दिल्ली की हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है. इतनी जहरीली कि अब यह जान भी ले रही है. दिल्ली में रहने वाली नौकरपेशा महिला सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है. उसे फेफड़ों का कैंसर है. वो भी लास्ट फेज. वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 12:24 PM
feature

नयी दिल्लीः देश की राजधानी नई दिल्ली की हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है. इतनी जहरीली कि अब यह जान भी ले रही है. दिल्ली में रहने वाली नौकरपेशा महिला सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है. उसे फेफड़ों का कैंसर है. वो भी लास्ट फेज. वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है. फेफड़ों का कैंसर सामान्यतः धूम्रपान के कारण होता है.

अस्पताल में भर्ती महिला न तो धूम्रपान करती है और न ही उसका परिवार. ऐसे में सर गंगा राम अस्पताल के चेस्ट सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने हमने जब यह आइडेंटिफाई किया कि 28 साल की इस युवती को लंग कैंसर है, तो हम हैरान रह गए. डॉ. अरविंद के मुताबिक उसे फोर्थ स्टेज का लंग कैंसर हुआ है. डॉ.ने इस मामले को सीधा दिल्ली के वायु प्रदूषण से जोड़ा है.

उनका कहना है दिल्ली की वायु इतनी प्रदूषित है कि इसमें रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कैंसर हो सकता है. वहीं युवती को भी इसी वायु प्रदूषण से ये बीमारी हुई है. हालांकि मरीज की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इतना बताया गया है कि पीड़ित लड़की कई साल तक दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रहती थी. बाद में वो और उसका परिवार पश्चिमी दिल्ली में रहने लगा.

बता दें दिल्ली का गाजीपुर इलाका बेहद प्रदूषित इलाका माना जाता है क्योंकि वहां पर कूड़ा डंप होता है. चेस्ट सर्जन डॉ. अरविंद के मुताबिक जो केमिकल सिगरेट में होते हैं वही केमिकल दिल्ली की हवा में भी है. छोटे बच्चे जन्म से ही जहरीली हवा ले रहे हैं. आम तौर पर कई ऐसे मामले आए हैं जब 30 साल के बाद के लोगों में फेफड़ों के कैंसर के मामले होते हैं. महिला की उम्र 30 साल से कम है. यह चिंताजनक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version