प्रधानमंत्री ने संघ-भाजपा नेताओं को दिया भोज, आपसी संबंध पर चर्चा

नयी दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संघ के नेताओं को आज अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी संघ के साथ संबंधों को मजबूत बनाए जाने के इच्छुक हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान संघ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 6:48 PM
an image

नयी दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संघ के नेताओं को आज अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी संघ के साथ संबंधों को मजबूत बनाए जाने के इच्छुक हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान संघ के साथ अच्छे रिश्ते नहीं होना पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ और 2004 के आम चुनाव में पार्टी की हार का संभवत: एक कारण यह भी था.

इधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और दोनों संगठनों के बीच, साथ ही सरकार और संघ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही कई सारे मुद्दों पर चर्चा की.

चार घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक को इसलिए भी अधिक महत्व दिया जा रहा है क्योंकि शाह के भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद इतने उच्च स्तर की यह पहली बैठक थी. आने वाले दिनों में संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर नयी नियुक्तियां होने की संभावना है क्योंकि कई मौजूदा पदाधिकारी नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री बनाए जा चुके हैं और उन्हें पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाना है.

गडकरी के निवास पर हुई बैठक में शाह के अतिरिक्त पूर्व पार्टी अध्यक्षों और मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों सहित राजनाथ सिंह तथा नितिन गडकरी ने भी शिरकत की. बैठक में संघ के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे केवल इसके संघ प्रमुख मोहन भागवत को छोडकर संघ के वरिष्ठता क्रम में भागवत के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले भैय्याजी जोशी, सुरेश सोनी और दत्तात्रेय होसाबाले भी बैठक में मौजूद थे.

पार्टी के एक नेता ने बताया, कि चर्चा के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे आए. संघ के साथ समन्वय महत्वपूर्ण मुद्दा था और सत्ता में आने के बाद से ही मोदी इसके महत्व पर जोर दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version