नयी दिल्ली : इजराइल ने मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) पर भारत को एक ट्विटर संदेश के जरिये बधाई दी. इस संदेश में बालीवुड फिल्म ‘शोले’ के एक मशहूर गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ का इस्तेमाल किया गया है.
इजराइल की बधाई का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसी गर्मजोशी के साथ जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘मजबूत और सार्वकालिक’ हैं. इजराइली दूतावास ने रविवार को यहां ट्वीट किया, ‘फ्रेंडशिप डे 2019 की भारत को बधाई. हमारी मजबूत होती दोस्ती तथा बढ़ती साझेदारी और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचे.
बधाई संदेश में मोदी और उनके समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच विभिन्न मुलाकातों के चित्रों को समायोजित कर एक लघु वीडियो भी शामिल किया गया है जिसमें 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ की धुन भी पृष्ठभूमि में है. इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और हेमामालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
תודה לך
מאחל יום חברות שמח לאזרחי ישראל הנהדרים ולידידי הטוב @netanyahuהודו וישראל הוכיחו את ידידותם לאורך הזמן. הקשר שלנו הוא חזק ונצחי. מאחל שהידידות בין המדינות שלנו תצמח ותפרח אף יותר בעתיד https://t.co/PsZTgMoXMU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2019
मोदी ने हिब्रू में एक ट्वीट के साथ जवाब दिया, भारत और इजराइल ने समय के साथ अपनी दोस्ती साबित की है. उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद. इजराइल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे मित्र (इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन) नेतन्याहू को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं.’
मोदी ने कहा, ‘भारत और इज़राइल के संबंध मजबूत तथा सार्वकालिक हैं. आने वाले समय में हमारे देशों के बीच मित्रता और बढ़ने की उम्मीद है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा की थी जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 70 साल में की गई पहली इजराइल यात्रा थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी