#Article370 : पाकिस्‍तान ने भारत के साथ तोड़ा व्‍यापारिक संबंध, भारतीय राजदूत को वापस भेजा

नयी दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से पाकिस्‍तान की बौखलाहट अपने खुलकर सामने आ गयी है. पाकिस्‍तान ने भारत के साथ व्‍यापारिक संबंध तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 7:31 PM
feature

नयी दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से पाकिस्‍तान की बौखलाहट अपने खुलकर सामने आ गयी है. पाकिस्‍तान ने भारत के साथ व्‍यापारिक संबंध तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया.

पाकिस्तान ने यह कदम जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद उठाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टीवी पर एक टिप्पणी की, हम अपने राजदूत को दिल्ली से वापस बुलाएंगे और भारतीय राजदूत को वापस भेज रहे हैं. वहीं एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ राजनयिक संबंधों में बढ़ती कड़वाहट के बीच अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाएगा.

पाक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया.

बैठक में शीर्ष सैन्य और असैन्य नेतृत्व भी शरीक हुए. एनएससी सैन्य और असैन्य शीर्ष नेतृत्व का सर्वोच्च फोरम है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाती है. बयान में कहा गया है कि एनएससी ने यह विषय (कश्मीर से जुड़ा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाने के साथ भारत के साथ द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित करने का भी फैसला किया है.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की तीन दिनों में यह दूसरी बैठक बुलाई थी. खान ने रविवार को क्षेत्र में घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एनएससी की बैठक बुलाई थी.

* इमरान ने सऊदी क्राउन प्रिंस को कश्मीर के हालात की जानकारी दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद कश्मीर के हालात की जानकारी सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान को दी है.

मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है. भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले प्रावधानों को हटाते हुए सीमावर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था.

सरकार के इस कदम को संसद की मंजूरी भी मिल चुकी है. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई. एजेंसी ने कहा कि इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र के हालात पर चर्चा की. साथ ही साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सलमान को कश्मीर के ताजा घटनाक्रम से भी अवगत कराया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version