370 पर जोरदार भाषण देने वाले लद्दाख के सासंद शेरिंग नामग्याल के बारे में कितना जानते हैं आप
नयी दिल्लीः लोकसभा में धारा 370 पर बहस के दौरान जिस सांसद ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरीं, वो लद्दाख से भाजपा सांसद हैं. नाम है जामयांग शेरिंग नामग्याल. उम्र 34 साल. अपने जोरदार भाषण के बाद वो हर ओर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया के हीरो बन चुके हैं. उनका भाषण सोशल मीडिया में छाया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 9:55 AM
नयी दिल्लीः लोकसभा में धारा 370 पर बहस के दौरान जिस सांसद ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरीं, वो लद्दाख से भाजपा सांसद हैं. नाम है जामयांग शेरिंग नामग्याल. उम्र 34 साल. अपने जोरदार भाषण के बाद वो हर ओर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया के हीरो बन चुके हैं. उनका भाषण सोशल मीडिया में छाया हुआ है.
छह अगस्त को जब वो लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए तो एक-एक कर हर मुद्दे पर बेबाकी से बोले. विरोधियों को पस्त करते दिखे और ये समझाते दिखे कि मोदी सरकार कश्मीर को लेकर जो बड़े बदलाव करने जा रही है वो जरूरी हैं. जब वो भाषण दे रहे थे तो अमित शाह सहित करीब करीब सभी भाजपा सांसद लगातार मेज थपथपा रहे थे. पीएम मोदी ने भी ट्वीट के जरिए युवा सांसद शेरिंग नामग्याल की तारीफ की थी. लोकसभा में दिए उनके भाषण सुनने के बाद लोगों ने कहा, आज राजनीति में एक नए सितारे का उदय हुआ है.
I cannot accept more friend request on Facebook Account as the limit of 5000 is crossed. So may please hit like and stay tuned with my official Facebook page attached here:https://t.co/k7syTHZ0k6