उत्तराखंड : बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट सहित तीन की मौत
उत्तरकाशीः उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश हो गया है. उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्डी जाते समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में पायलट कैप्टन लाल, को पायलट शैलेश और उसमें सवार एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बिजली […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 1:20 PM
उत्तरकाशीः उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश हो गया है. उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्डी जाते समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में पायलट कैप्टन लाल, को पायलट शैलेश और उसमें सवार एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बिजली के तारों में उलझ गया और फिर क्रैश हो गया. सूचना पाकर मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं.
Uttarakhand: Visuals from the site of helicopter crash in Uttarkashi Dist. The helicopter was carrying relief material to flood-affected areas in the Dist.All 3 persons, Captain Lal, Co-pilot Shailesh&a local person Rajpal,who were on-board the helicopter, have died in the crash. pic.twitter.com/S6yfv3bcSw
बता दें कि मोरी ब्लॉक में बाढ़ राहत कार्य के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए थे. इन हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा था. बुधवार को भी तीनों हेलीकॉप्टरों से राहत कार्य जारी रखा गया. सुबह हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर देहरादून से उत्तरकाशी के मोरी के लिए निकला.
मोरी से हेलीकॉप्टर मोल्डी जा रहा था. इस दौरान वह बिजली के तारों में फंस गया और क्रैश हो गया. क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर हैरिटेज ऐविएशन का था और उसमें तीन लोग सवार थे. आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.