जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने की आत्महत्या
अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि अधिकारी ने अपने प्राइवेट हथियार से अपनी जान ले ली. अनंतनाग में यह घटना गुरुवार को हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद की वजह से असिस्टेंट कमांडेंट एम अरविंद ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 10:45 AM
अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि अधिकारी ने अपने प्राइवेट हथियार से अपनी जान ले ली. अनंतनाग में यह घटना गुरुवार को हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद की वजह से असिस्टेंट कमांडेंट एम अरविंद ने खुद को गोली मार ली.
Central Reserve Police Force(CRPF):Assistant Commandant M Arvind committed suicide by shooting himself with his personal weapon yesterday(Anantnag,J&K).Initial inquiry leads to some marital problems. No foul play. 1/2 pic.twitter.com/uAbtQTtNJJ
सोशल मीडिया में बताया गया कि सीआरपीएफ कैंप में जीवनस्तर से जुड़ी कुछ समस्याओं की वजह से उसने आत्महत्या की. हालांकि, केंद्रीय बल ने ट्वीट करके ऐसी खबरों का खंडन किया है. इसमें कहा गया है कि लिविंग कंडीशन के बारे में सोशल मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह सही नहीं हैं.
Central Reserve Police Force(CRPF): There are some reports in social media attributing the incident due to bad living conditions which is untrue. https://t.co/cA6PRujNll
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि असिस्टेंट कमांडेंट की आत्महत्या की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी. कहा गया कि कमांडेंट ने सुरक्षा बल की ओर से मुहैया करायी गयी रहन-सहन की खराब व्यवस्था से तंग आकर अपनी जान दे दी. हालांकि, सीआरपीएफ ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.