Arun Jaitley ने क्याें जलाया था इंदिरा गांधी का पुतला?

नयी दिल्ली : देश में आपातकाल घोषित होने के बाद 26 जून, 1975 की सुबह अरुण जेटली ने लोगों के एक समूह को इकट्ठा किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पुतला जलाया. उनके शब्दों में आपातकाल के खिलाफ वह ‘पहले सत्याग्रही’ थे. इसके बाद उन्हें एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया और वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 9:41 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में आपातकाल घोषित होने के बाद 26 जून, 1975 की सुबह अरुण जेटली ने लोगों के एक समूह को इकट्ठा किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पुतला जलाया. उनके शब्दों में आपातकाल के खिलाफ वह ‘पहले सत्याग्रही’ थे. इसके बाद उन्हें एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया और वह 1975 से 1977 तक 19 महीने की अवधि के लिए जेल में रहे.

पत्रकार-लेखिका सोनिया सिंह की पुस्तक ‘डिफाइनिंग इंडिया : थ्रू देयर आईज’ में जेटली के हवाले से कहा गया है, जब 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल घोषित किया गया, तो वे मुझे गिरफ्तार करने आये. मैं पास ही स्थित एक दोस्त के घर जाकर बच गया. अगली सुबह… मैंने कई लोगों को इकट्ठा किया और श्रीमती (इंदिरा) गांधी का पुतला जलाया और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. मैंने गिरफ्तारी दी.

उन्होंने कहा था, मैं आपातकाल के खिलाफ तकनीकी रूप से पहला ‘सत्याग्रही’ बना क्योंकि 26 जून को यह देश में हुआ केवल एक विरोध था. तीन महीनों के लिए, मैं अंबाला की जेल में रहा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. उन्हें दो सप्ताह पहले सांस लेने में दिक्कत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. वह 66 वर्ष के थे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता रहे और 1970 के दशक में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष भी बने थे.

एक जाने-माने वकील रहे जेटली ने कहा था, जेल में उन्हें पढ़ने और लिखने का जुनून था. उन्होंने कहा, दोस्त और परिवार मुझे किताबें भेजते थे या मैं उन्हें जेल के पुस्तकालय से लेता था. मैंने जेल में संविधान सभा की पूरी बहस पढ़ी. मैं बहुत कुछ पढ़ता हूं, कभी-कभार लिखता हूं, और यह एक जुनून है जो जारी है.

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और आरएसएस के विचारक दिवंगत नानाजी देशमुख के साथ जेल में रहे जेटली ने कहा था, वहीं दूसरी तरफ हम सुबह और शाम को बैडमिंटन और वॉलीबाल भी खेलते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version