एयरफोर्स को इजराइल से मिलेगा स्पाइस-2000 का एडवांस वर्जन, एयरस्ट्राइक करना होगा और भी आसान
नयी दिल्लीः कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच अगले महीने भारतीय वायुसेना की ताकत और पहले से और भी बढ़ जाएगी. एयरफोर्स को सितंबर माह में स्पाइस-2000 (Spice-2000) बम का एडवांस वर्जन मिलेगा. स्पाइस-2000 ‘बिल्डिंग ब्लास्टर’ के रूप में जाना जाता है. एयरस्ट्राइक के दौरान यह खासा उपयोगी साबित होता है. बालाकोट […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 8:31 AM
नयी दिल्लीः कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच अगले महीने भारतीय वायुसेना की ताकत और पहले से और भी बढ़ जाएगी. एयरफोर्स को सितंबर माह में स्पाइस-2000 (Spice-2000) बम का एडवांस वर्जन मिलेगा. स्पाइस-2000 ‘बिल्डिंग ब्लास्टर’ के रूप में जाना जाता है. एयरस्ट्राइक के दौरान यह खासा उपयोगी साबित होता है. बालाकोट एयरस्ट्राइक में इन बमों का इस्तेमाल हुआ था.
IAF to get 'building blaster' Spice-2000 bombs by mid-September