देखें वीडियो: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी फिसला पैर और…
हैदराबाद: आए दिन रेलवे स्टेशनों पर लोग चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हुए हादसे का शिकार होते हैं. कभी किसी की जान चली जाती है तो कोई जिंदगी भर के लिए अपंगता का शिकार हो जाता है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते.... ताजा मामला तेलांगाना के नामपल्ली […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 8:05 AM
हैदराबाद: आए दिन रेलवे स्टेशनों पर लोग चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हुए हादसे का शिकार होते हैं. कभी किसी की जान चली जाती है तो कोई जिंदगी भर के लिए अपंगता का शिकार हो जाता है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते.
#WATCH Hyderabad: Railway Protection Force (RPF) personnel saves a man from being pulled under a moving train at Nampally Railway Station. #Telangana (29.08.19) pic.twitter.com/IjHhFC0JAE
ताजा मामला तेलांगाना के नामपल्ली स्टेशन का है जहां एक व्यक्ति ने स्टेशन से तेज गति से निकलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल गया. शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसकर घिसटने लगा. गनीमत रही कि एक आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ गयी. काफी दूर तक भागते हुए उसने शख्स को खींचकर बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गयी.
झारखंड में भी हुआ था हादसा
पिछले दिनों ही ऐसी घटना झारखंड के एक रेलवे स्टेशन से भी सामने आई थी जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए एक अधेड़ उम्र की महिला ट्रेन के नीचे आ गयी. लेकिन गनीमत रही कि वो ट्रेन की चपेट में नहीं और उसे मामूली चोटें ही लगी. हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी. रेलवे और पुलिस लगातार दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को आगाह करती रहती है लेकिन किसी के भी कान में जूं नहीं रेंगती.