रोजगार के लिये इंडोनेशिया गए हरियाणा के युवक को बनाया बंधक, वीडियो हुआ वायरल

जींद : रोजगार की तलाश में लगभग दो माह पहले इंडोनेशिया गए जिले के गांव ढाठरथ के एक युवक को वहां बंधक बनाकर प्रताड़ित किये जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... घर वालों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 10:32 PM
feature

जींद : रोजगार की तलाश में लगभग दो माह पहले इंडोनेशिया गए जिले के गांव ढाठरथ के एक युवक को वहां बंधक बनाकर प्रताड़ित किये जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घर वालों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीम सिंह (20) की मां और भाई ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) अश्विण शैवणी से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी.परिजनों ने विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भी ई-मेल भेज सिंह की सुरक्षित वापसी की अपील की है. पुलिस अधीक्षक अश्विण शैणवी ने कहा कि वे अधिकारियों से संपर्क साध भीम सिंह को सकुशल लाने की हर कोशिश करेंगे.

एसपी से मिलने पहुंची भीम सिंह की मां राजबाला ने बताया कि उसके पति बलबीर की पहले मौत हो चुकी है. बड़ा बेटा भीम सिंह 12वीं कक्षा पास करने बाद रोजगार की तलाश में था. लगभग दो माह पहले रोजगार की तलाश में वह टूरिस्ट वीजा पर इंडोनेशिया गया था.

उन्होंने बताया कि गत 28 जून को भीम सिंह इंडोनेशिया गया था, अभी तक उसे कामकाज नहीं मिला था. गत 24 अगस्त को भीम ने खाता नंबर देकर 50 हजार रुपये डालने के लिए कहा था ताकि वह घर आ सके. जिस अकाऊंट में 50 हजार रुपये जमा करवाए गए वह लातूर महाराष्ट्र निवासी अजित राजेंद्रा बिराजदार का है.

राजबाला ने बताया कि शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर उसके बेटे भीम सिंह का कथित वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में भीम सिंह सुरक्षित घर वापसी की अपील करते दिख रहा है.वीडियो में उसके हाथों पर जख्म हैं. कथित वीडियो में वह बता रहा है कि उसकी जांघ में इंजेक्शन लगाए गए हैं जिसके कारण वह चल नहीं सकता. उसने वीडियो में आरोप लगाया कि उसपर धर्मांतरण का दबाव डाला गया और इसके लिये उसे पेशाब पीने के लिये मजबूर भी किया गया.

कथित वीडियो में भीम सिंह पासपोर्ट जलाए जाने की बात भी कह रहा है. जबकि व्हाटसअप पर चैटिंग का जवाब उसकी ओर से आ रहा है. कथित वीडियो में भीम सिंह कह रहा है कि जो लोग बंधक बना टॉर्चर कर रहे हैं वे उसकी चैटिंग को हिन्दी में कन्वर्ट कर रहे हैं. साथ ही चैटिंग का जवाब भी वे ही दिला रहे हैं. कथित वीडियो में भीम सिंह सुरक्षित देश वापसी के लिये मदद की गुहार लगाता दिख रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version