मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और विशेषज्ञ समिति की सलाह पर 5 विश्वविद्यालयों को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस, आईओई (Institute Of Eminence, IoE) का दर्जा दे दिया है.
इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस टैैग के तहत 20 विश्व स्तरीय संस्थानों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है, जो भारत को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर लेकर आयेगा. चुने गये विश्वविद्यालयों को फीस, कोर्स का समय और शासन संरचनाओं को तय करने की स्वतंत्रता दी जाएगी. सरकारी संस्थानों को 1,000 करोड़ का सरकारी अनुदान भी प्राप्त होगा.
मालूम हो कि विशेषज्ञ समिति ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास और खड़गपुर, (IIT – Madras and IIT – Kharagpur), दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University), हैदराबाद विश्वविद्यालय (Hyderabad University) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) सहित 20 संस्थानों को यूजीसी ने विगत अगस्त महीने में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस’ (IoE) का दर्जा देने की सिफारिश की थी.
इससे पहले दिसंबर में समिति ने 19 और नामों की सिफारिश की और UGC को ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस’ (IoE) टैग के लिए सभी 30 पर विचार करने को कहा था, लेकिन यूजीसी की इस लिस्ट में 20 यूनिवर्सिटी है. यूजीसी की परिषद की बैठक में इस पर फैसला किया गया.
यूजीसी ने कहा कि योजना के अनुसार, सिर्फ 20 संस्थानों को ही यह टैग प्रदान किया जा सकता है, जिसमें 10 प्राइवेट और 10 सरकारी संस्थान हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी