चंद्रयान-2 पर PM मोदी की अपील, ट्वीट कर कहा- लैंडिंग जरूर देखें, दुनिया देखेगी हमारे वैज्ञानिकों का दम

नयी दिल्लीः आज भारत चांद पर इतिहास लिखेगा. मिशन मंगल के तहत चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा. पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लैंडिंग का साक्षी बनने के लिए बेंगलुरु में इसरो के सेंटर में वैज्ञानिकों के साथ मौजूद रहेंगे. उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 2:45 PM
feature

नयी दिल्लीः आज भारत चांद पर इतिहास लिखेगा. मिशन मंगल के तहत चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा. पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लैंडिंग का साक्षी बनने के लिए बेंगलुरु में इसरो के सेंटर में वैज्ञानिकों के साथ मौजूद रहेंगे. उनके साथ कई स्कूली बच्चे भी होंगे.

बेंगलुरु रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है और देशवासियों से एक अपील भी की है. पीएम मोदी ने एक के बाद एककई ट्वीट किए.

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि 130 करोड़ भारतीय जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आने वाला है. अब से कुछ घंटों बाद चंद्रयान-2 दक्षिण ध्रुव पर लैंड करेगा. भारत सहित पूरी दुनिया एक बार फिर हमारे अतंरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुकरणीय कौशल देखेगी. उन्होंने कहा कि मैं भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास के असाधारण क्षण का गवाह बनने के लिए बेंगलुरु के इसरो केंद्र में आकर बेहद उत्साहित हूं. उन विशेष पलों को देखने के लिए विभिन्न राज्यों के युवा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भूटान के युवा भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन युवाओं के साथ मैं बेंगलुरु में स्थित इसरो केंद्र के विशेष क्षणों को देखूंगा वे तीव्र बुद्धि वाले बच्चे हैं जिन्होंने माई जियोवी पर आयोजित की गई इसरो अंतरिक्ष क्विज जीती है. इस प्रतियोगिता में इतने बड़े पैमाने पर बच्चों के भाग लेने से उनकी विज्ञान और अतंरिक्ष में रुचि दिखाती है. यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि मैं 22 जुलाई 2019 को लॉन्च होने के बाद से नियमित रूप से और उत्साहपूर्वक चंद्रयान- 2 से संबंधित सभी अपडेट पर नजर रख रहा हूं.

यह अभियान भारतीय प्रतिभाओं और दृढ़ता की भावना को प्रदर्शित करता है. इसकी सफलता से करोड़ों भारतीयों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से चंद्रयान-2 के उन विशेष क्षणों को देखने का आग्रह करता हूं जब भारत दक्षिणी सतह पर उतरेगा. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट भी करुंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version