अमित शाह ने सांसदों को आगामी विस चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा

नयी दिल्ली : भाजपा के नये अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी सांसदों के साथ पहली बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने सांसदों से कहा कि वे किसी भी स्थिति में मतदाताओं से नहीं कटें. शाह ने कहा कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनाव के मद्देनजर लगातार जनता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 12:57 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा के नये अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी सांसदों के साथ पहली बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने सांसदों से कहा कि वे किसी भी स्थिति में मतदाताओं से नहीं कटें. शाह ने कहा कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनाव के मद्देनजर लगातार जनता के साथ सम्पर्क बनाये रखें.

भाजपा के नये अध्यक्ष बनाये जाने के बाद शाह ने पहली बार सांसदों को संबोधित किया. शाह ने सांसदों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने और अपने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क बनाये रखने को कहा.

* मोदी ने कराया सांसदों से शाह का परिचय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और उन्होंने शाह का परिचय पार्टी सांसदों से कराया जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. शाह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार एक गैर कांग्रेसी सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है और सांसदों को इन चुनाव को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी सांसदों को आगामी विधानसभा चुनाव एवं कुछ राज्यों में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए और जीत की लय को बरकरार रखना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version