जम्मू : पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अग्रिम इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की. बीएसएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए रेंजरों ने दिन में करीब एक बजे संबन और हीरानगर सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू की, जो दिन में करीब तीन बजे तक चलती रही तथा बाद में रुक-रुक कर जारी रही.
संबंधित खबर
और खबरें