मुंबई: ढह गई चार मंजिला इमारत, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला मुंबई शहर शुक्रवार को एक और हादसे का गवाह बना. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची.... नुकसान की कोई खबर नहीं बृह्नमुंबई महानगरपालिका […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 1:15 PM
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला मुंबई शहर शुक्रवार को एक और हादसे का गवाह बना. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची.
Mumbai: A portion of a four-storied building at Lokmanya Tilak Road collapses; 7 Mumbai fire brigade vehicles including ambulance and rescue vehicle rushed to the spot pic.twitter.com/WPW49bzw9C
बृह्नमुंबई महानगरपालिका के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे में जानमाल को कोई क्षति नहीं पहुंची है. महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुराना है और इसके किसी भी दिन गिरने की आशंका थी. इसलिए यहां रह रहे लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था.
इस मानसून खूब हुआ हादसा
उल्लेखनीय है कि इस मानसून मुंबई में भारी बारिश हुई और इस बीच बड़े पैमाने पर इमारत ढहने के हादसे हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में लोगों की जानें इन हादसों में हुई है. इस घटना में भी लोगों की जान जा सकती थी. हालांकि प्रशासन ने इमारत खाली करवा दी थी लेकिन अगर इसके गिरने की आशंका थी तो नगरपालिका को ही इमारत को ध्वस्त कर देना चाहिए था.
अगर हादसे के वक्त गलती से लोगों की उपस्थिति होती तो बड़े पैमाने पर अनहोनी हो सकती थी.