एशिया और यूरोप के देश आपसी सहयोग से सतत विकास के लक्ष्य को कर सकते हैं हासिल : हरिवंश

नयी दिल्ली : यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा बढ़ाने के लिए कजाकिस्तान में दो दिवसीय ‘स्पीकर्स ऑफ यूरेशियन कंट्रीज’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा को बढ़ावा देना है. साथ ही सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 2:10 PM
an image

नयी दिल्ली : यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा बढ़ाने के लिए कजाकिस्तान में दो दिवसीय ‘स्पीकर्स ऑफ यूरेशियन कंट्रीज’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा को बढ़ावा देना है. साथ ही सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए साझा विचारों को अमल में लाना है.

बैठक में शामिल होने से पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने माल्टा और सर्बिया के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एशिया और यूरोप में शांति, स्थिरता और विकास आपसी सहयोग से हासिल करने की बात कही. वहीं सर्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन में कोई भी द्वपक्षीय मामला नहीं उठाने का आश्वासन दिया. इस सम्मेलन में 84 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.

कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में 23-24 सितंबर तक यह आयोजित होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version