पाकिस्तानी ड्रोन से गिराये जा रहे हथियार, सेना-बीएसएफ रेड अलर्ट पर

जम्मू : पंजाब में हथियार गिराने के लिए पाकिस्तान द्वारा चीनी ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर गंभीर रुख अपनाते हुए सेना और बीएसएफ ने समूची भारत-पाक सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और सरहद पर तैनात सैनिकों एवं निगरानी चौकियों से भविष्य में किसी ऐसी दूसरी घुसपैठ पर कड़ी नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:49 PM
feature

जम्मू : पंजाब में हथियार गिराने के लिए पाकिस्तान द्वारा चीनी ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर गंभीर रुख अपनाते हुए सेना और बीएसएफ ने समूची भारत-पाक सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और सरहद पर तैनात सैनिकों एवं निगरानी चौकियों से भविष्य में किसी ऐसी दूसरी घुसपैठ पर कड़ी नजर रखने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 10 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम जीपीएस संचालित ड्रोन विमानों ने हथियार एवं गोला-बारूद तथा जाली मुद्रा गिराने के लिए पाकिस्तान से सात से आठ उड़ान भरी. ड्रोन विमानों से गिराये गये ये हथियार पंजाब के तरनतारन जिले से बरामद हुए. सेना और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों तथा निगरानी चौकियों से अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू कश्मीर के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, पुंछ, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में सर्वोच्च स्तर की सतर्कता बरतने को कहा गया है. बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा, आतंक फैलाने के लिए भारत में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भेजने के लिए पाकिस्तान का यह नया तरीका है. हमने अपने बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन विमानों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सक्रिय कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहरेदारी करने वाले बीएसएफ ने अपनी ‘ऑब्जर्वेशन पोस्ट’ (निगरानी चौकियों) और ‘लिसनिंग पोस्ट’ (दुश्मन की गतिविधि की खुफिया जानकारी हासिल करने वाली चौकियों) को अलर्ट कर दिया है. बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पानी वाले क्षेत्रों में भी गश्त कर रहे हैं और बल ने पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए चिनाब नदी में जल गश्ती दल भी तैनात कर दिये हैं. अधिकारियों ने बताया कि जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय नभक्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को तुरंत मार गिरायें. सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और राजौरी जिलों में पर्वतीय घाटी क्षेत्रों और जल क्षेत्रों में अपनी गश्त बढ़ा दी है.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ और हथियार गिराने के लिए ड्रोन विमानों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की योजना के मद्देनजर एलओसी पर सैनिक उच्च स्तर के हाई अलर्ट पर हैं. बुधवार को सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा था कि भारतीय सशस्त्र बल इस तरह के उपकरणों की पहचान करने में सक्षम हैं और भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को मार गिराया जायेगा. पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान और जर्मनी में स्थित एक आतंकी समूह द्वारा समर्थित ‘खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स’ के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसने कहा कि आतंकी समूह पंजाब और आसपास के राज्यों में सिलसिलेवार हमले करने की योजना बना रहा था. पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस विंग के अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया गया था.

इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर में संभावित घुसपैठ के आतंकवादियों के प्रयासों के मद्देनजर पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से बनायी जाने वाली भूमिगत सुरंगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. आधुनिक उपकरणों से लैस बीएसएफ कर्मियों ने पाकिस्तान से लगती जीरो लाइन तक त्रिस्तरीय बाड़ के पास जमीन पर झाड़ियों की कटाई और खुदाई के साथ अभियान शुरू किया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में सीमा पार से बनायी जाने वाली सुरंगों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. जम्मू में आरएस पुरा सेक्टर के एक गांव से एक पाकिस्तानी युवक की गिरफ्तारी के बाद इस सप्ताह के शुरू में सुरंगों का पता लगाने का कार्य शुरू किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version