नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बेहद सफल दौरे के बाद दिल्ली लौट आए. उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया. इसी दौरान उन्होंने तीन साल पहले की 28 सितंबर की रात का भी जिक्र किया. पीएम ने उरी में आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया.
आज 28 सितंबर है, 3 साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात जगा था।
3 साल पहले 28 सितंबर की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था: पीएम @narendramodi #IndiasPrideModi pic.twitter.com/aXkOsF0f49
— BJP (@BJP4India) September 28, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है. आज ही की रात देश के जवानों ने आतंकियों के कैंप पर हमला बोलकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की रात को याद करते हुए कहा, तीन साल पहले 28 सितंबर को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा, हर पल फोन की घंटी कब बजेगी इसके इंतजार में रहता था.
उस दिन भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णीम गाथा लिखी जाने वाली थी. उस रात को देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन, बान और शान को दुनिया में और ताकत के साथ सामने रखा था.उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा, आज 28 सितंबर की उस रात को याद करते हुए हमारे वीर जवानों के उत्साह और पराक्रम को, मौत को मुट्ठी में लेकर चल पड़े जवानों को प्रणाम करता हूं.
उन्होंने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा, भारत के कोने-कोने में कल से नवरात्री का पर्व शुरू हो रहा है. हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति उपासना का पर्व प्रारंभ हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.
पांच साल में आया बहुत बड़ा बदलाव
पीएम मोदी ने कहा, मैं 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के दौरे पर गया था और यूएन की समिट में हिस्सा लिया था और 2019 में भी गया. जो फर्क मैंने महसूस किया है, वह यह है कि दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान बढ़ा है.
भारत के प्रति जो आदर और सम्मान बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने मजबूती के साथ सरकार बनाई है. लोकतंत्र की इस ताकत की दुनिया में बड़ी अहमियत है. इस ताकत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी