ईज ऑफ डूइंग बिजनेस: भारत की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार, 14 पायदान की लगाई छलांग
नयी दिल्लीः वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि भारत में कारोबार करना और भी आसान हो गया है. 2018-19 की लिस्ट में भारत की 77वीं रैंक थी. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार करने में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:45 AM
नयी दिल्लीः वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि भारत में कारोबार करना और भी आसान हो गया है. 2018-19 की लिस्ट में भारत की 77वीं रैंक थी. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार करने में सुगमता की रैंकिंग में उस समय आई है, जब देश आर्थिक सुस्ती का शिकार है.
भारत इस सूची में लगातार तीसरे साल शीर्ष प्रदर्शन करने वाले देश में भी शामिल है. यह रैंकिंग ऐसे समय में आई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक, वर्ल्ड बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मूडीज सहित कई एजेंसियों ने आर्थिक सुस्ती को देखते हुए जीडीपी में बढ़त के अनुमान को घटा दिया है
.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के अलावा टॉप-10 सुधारक देशों में सऊदी अरब (62), जॉर्डन (75), टोगो (97), बहरीन (43), ताजिकिस्तान (106), पाकिस्तान (108), कुवैत (83), चीन (31) और नाइजीरिया (131) शामिल हैं.