नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सात और दिन के लिए हिरासत में भेजे जाने के अनुरोध संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर गुरुवार को आदेश सुरक्षित रख लिया. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ थोड़ी देर में आदेश सुनायेंगे. जांच एजेंसी ने कांग्रेस के 74 वर्षीय वरिष्ठ नेता को पूछताछ के लिए सात और दिन के लिए उसकी हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें