पूणे भूस्खलन में मृतकों की संख्‍या 87 पहुंची, 160 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

पुणे: मालिन गांव में हुए भूस्खलन आपदा में मरने वाले लोगों की संख्‍या बढती ही जा रही है. खबर है कि पांच और शवों की बरामदगी हुई है अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 87 हो गई है. जबकि अब भी वहां मलबे में 160 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 12:36 PM
an image

पुणे: मालिन गांव में हुए भूस्खलन आपदा में मरने वाले लोगों की संख्‍या बढती ही जा रही है. खबर है कि पांच और शवों की बरामदगी हुई है अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 87 हो गई है. जबकि अब भी वहां मलबे में 160 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है.

जिला नियंत्रण कक्ष ने आज बताया कि मरने वालों में 33 पुरुष, 42 महिलाएं और 12 बच्चे हैं.

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण भारी मशीनरी से मलबा हटाने के काम में बाधा हो रही है. हालांकि 30 जुलाई को हुए हादसे के बाद आज पांचवे दिन भी राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के कर्मी भारी मलबे को हटाने के काम में जुटे हैं’

राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कल शाम घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का आश्वासन दिया.सरकार ने पीडितों के लिए पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version