राष्ट्रगान के दौरान गश खा कर गिरी महिला सुरक्षाकर्मी, मंच से नीचे उतरकर राष्ट्रपति व वित्त मंत्री ने जाना हाल-चाल

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नेशनल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी अवॉर्ड्स इवेंट आयोजित किया गया जिसके तहत सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.... अचानक से गिर पड़ीं महिला सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 2:00 PM
feature

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नेशनल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी अवॉर्ड्स इवेंट आयोजित किया गया जिसके तहत सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.

अचानक से गिर पड़ीं महिला सुरक्षाकर्मी

कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान यहां एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल इवेंट की सुरक्षा में शामिल एक महिला सुरक्षाकर्मी राष्ट्रगान बजने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. आसपास खड़ी उसकी साथियों ने उन्हें उठाया. इसी समय अचानक राष्ट्रपति कोविंद मंच से अपनी सीट छोड़कर नीचे आने लगे. उनको देखकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर सहित राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात जवान भी मंच से उतर आए.

राष्ट्रपति ने जाना सुरक्षाकर्मी का हालचाल

मंच से नीचे आने के बाद राष्ट्रपति ने उस महिला सुरक्षाकर्मी के स्वास्थ्य का हालचाल लिया. आसपास खड़ी उनकी साथियों को उनका खयाल रखने का निर्देश दिया. राष्ट्रपति को अचानक यूं मंच से नीचे आता देख पहले तो कार्यक्रम में मौजूद मेहमान सकपका गए लेकिन बाद में सबके चेहरों पर मुस्कान खिल गयी. इस दौरान निर्मला सीतारमण भी मुस्कुराती हुई दिखाईं दीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version