CM पद पर खींचतान के बीच संजय राउत ने उद्धव के साथ तस्वीर ट्वीट कर कहा, लक्ष्य से पहले सफर मनोरंजक

मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें संदेश लिखा लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मजा आता है. ‘मराठी मानुष’ के मुद्दों की पैरोकार रही शिवसेना के राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 12:22 PM
an image

मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें संदेश लिखा लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मजा आता है. ‘मराठी मानुष’ के मुद्दों की पैरोकार रही शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिंदी में संदेश पोस्ट किया “लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मजा आता है.”

राउत ने पोस्ट में अपने फालोअर्स का अभिवादन “जय हिंद” के नारे के साथ किया है, वह भी तब जब पार्टी लंबे समय से अभिवादन के लिये “जय महाराष्ट्र” के इस्तेमाल पर जोर देती रही है. इससे पहले रविवार को उन्हें टि्वटर पर उर्दू शायर वसीम बरेलवी का एक मशहूर शेर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है…. जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version