नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच सियासी रस्साकशी अब भी जारी है. चुनाव नतीजे आने के बाद करीब दो हफ्ते का समय निकल गया है, लेकिन अब तक सरकार गठन की कोई सुरत नजर नहीं आ रही है. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल काफी बढ़ गयी है. इधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की.
संबंधित खबर
और खबरें