महाराष्‍ट्र में किसकी सरकार ? NCP चीफ शरद पवार ने बढ़ा दिया और सस्पेंस

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच सबकी नजरें एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर है. शिवसेना नेता संजय राउत की बुधवार को पवार से एक हफ्ते के अंदर दूसरी मुलाकात के पीछे की वजह क्या है ? यह जानने को सब बेसब्र नजर आए. राउत से मुलाकात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 1:27 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच सबकी नजरें एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर है. शिवसेना नेता संजय राउत की बुधवार को पवार से एक हफ्ते के अंदर दूसरी मुलाकात के पीछे की वजह क्या है ? यह जानने को सब बेसब्र नजर आए. राउत से मुलाकात के बाद शरद पवार मीडिया के समक्ष आये और कहा कि जनता से उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और उन्हें भरोसा है कि शिवसेना और भाजपा आखिर मिलकर सरकार बना लेंगे. इतना कहने के बाद उन्‍होंने साथ में यह भी जोड़ दिया कि सरकार गठन के लिए बचे अंतिम दो दिनों में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता है. पवार ने ऐसा कहकर और सस्पेंस बढ़ा दिया है. इधर, पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वह राज्य और देश के एक वरिष्ठ नेता हैं. महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर वह चिंतित हैं. हमने इस पर एक संक्षिप्त चर्चा की.

क्या कहा पवार ने

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी विपक्ष में बैठेगी. भाजपा और शिवसेना के बीच जारी तकरार को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि जिन लोगों को महाराष्ट्र की जनता ने जनादेश दिया है, वे मिलकर इस मसले का हल निकालने का काम करें. हम महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं. मुझे भरोसा है कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी.

भाजपा-शिवसेना पिछले 25 सालों से साथ

शिवसेना और एनसीपी की सरकार पर शरद पवार ने कहा कि भाजपा और शिवसेना पिछले 25 सालों से एक दूसरे के साथ हैं. आज या कल वे फिर साथ आ जाएंगे. शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात पर एनसीपी चीफ ने कहा कि राउत ने आज मुझसे मुलाकात की और आगामी राज्यसभा सत्र के बारे में उनसे बातचीत हुई. कुछ ऐसे मुद्दों पर हमने चर्चा की, जिनके बारे में हम एक समान रुख अपना सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version